हथकड़ी छोड़ा कर कोर्ट परिसर से भागा आरोपित
<p>औरंगाबाद (नगर) : किस तरह आरोपितों को पकड़ कर पुलिस न्यायालय भेजती है, इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब दहेज प्रताड़ना का एक आरोपित दो चौकीदारों से हथकड़ी छुड़ा कर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. हालांकि, न्यायालय के बाहर सुरक्षा में तैनात नगर थाना के दारोगा आनंद कुमार व पुलिसकर्मियों ने भाग रहे […]
<p>औरंगाबाद (नगर) : किस तरह आरोपितों को पकड़ कर पुलिस न्यायालय भेजती है, इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब दहेज प्रताड़ना का एक आरोपित दो चौकीदारों से हथकड़ी छुड़ा कर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. हालांकि, न्यायालय के बाहर सुरक्षा में तैनात नगर थाना के दारोगा आनंद कुमार व पुलिसकर्मियों ने भाग रहे आरोपित छोटू चंद्रवंशी निवासी सलैया को पकड़ लिया.</p><p>इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में समर्पित कर उसे जेल भेज दिया. कोर्ट से फरार आरोपित के बारे में जानकारी देते हुए सलैया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मांझी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उस पर दहेज प्रताडना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसके बाद न्यायालय द्वारा उसे गिरफ्तार करने के लिए वारंट निर्गत किया गया था. गुरुवार की सुबह सूचना मिली थी कि छोटू चंद्रवंशी घर पर आया हुआ है. सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. फिर थाने के चौकीदार रामबचन प्रसाद, हरिद्वार प्रसाद के द्वारा उसे न्यायालय भेजा गया था. इस दौरान कोर्ट परिसर से भागने का प्रयास किया है. इसमें किस स्तर पर चूक हुई है, इसकी जांच की जा रही है.</p>