हसपुरा से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
<p>औरंगाबाद (नगर) : हसपुरा थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रजवार को रघुनाथपुर-रामपुर चाय जाने वाली पथ से गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार ने बताया कि 15 जून 2014 को सुरेंद्र रजवार के घर विशुनपुरा से अवैध हथियार, कारतूस, लेवी से संबंधित […]
<p>औरंगाबाद (नगर) : हसपुरा थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रजवार को रघुनाथपुर-रामपुर चाय जाने वाली पथ से गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार ने बताया कि 15 जून 2014 को सुरेंद्र रजवार के घर विशुनपुरा से अवैध हथियार, कारतूस, लेवी से संबंधित कागजात के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त सुरेंद्र रजवार भागने में सफल हो गया था. पुलिस इसे गिरफ्तार करने के लिये लगातार छापेमारी कर रही थी.</p><p>गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुरेंद्र रजवार रघुनाथपुर गांव की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में दारोगा अर्जुन दास ने पुलिस जवानों के साथ छापेमारी करने के लिए पहुंची. पुलिस को देख कर सुरेंद्र रजवार भागने लगा. लेकिन, इसे पुलिस ने धर दबोचा. डीएसपी ने यह भी बताया कि उस पर हसपुरा थाना कांड संख्या 38/14 के धारा 147, 148, 149, 121, 121 ए, 120 बी, 212, 216, 25 वन बी, 26, 35, आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के साथ-साथ 18,19, 20 यूपीए एक्ट दर्ज है. प्रेसवार्ता के दौरान इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद मौजूद थे.</p>