चुने गये उपमुखिया व उपसरपंच
<p>मदनपुर : मदनपुर प्रखंड परिसर स्थित बहुदेशीय भवन में उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ. महुआंवा पंचायत से उपमुखिया मालती देवी, उपसरपंच बैजयंती देवी, चेई नवादा से उपमुखिया सरिता देवी, उपसरपंच लक्ष्मण यादव, सलैया पंचायत से उपमुखिया विकास कुमार, उपसरपंच श्रीकांत राम, पिरथू पंचायत से उपमुखिया अनीता देवी, उपसरपंच सुनीता देवी, पिरवां पंचायत से […]
<p>मदनपुर : मदनपुर प्रखंड परिसर स्थित बहुदेशीय भवन में उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ. महुआंवा पंचायत से उपमुखिया मालती देवी, उपसरपंच बैजयंती देवी, चेई नवादा से उपमुखिया सरिता देवी, उपसरपंच लक्ष्मण यादव, सलैया पंचायत से उपमुखिया विकास कुमार, उपसरपंच श्रीकांत राम, पिरथू पंचायत से उपमुखिया अनीता देवी, उपसरपंच सुनीता देवी, पिरवां पंचायत से उपमुखिया जिरवा देवी व उप सरपंच का चुनाव 25 प्रतिशत सीट खाली रहने के कारण नहीं हुआ. इस मौके पर बीडीओ अतुल प्रसाद, सीओ अजीत कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे.</p>