उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव संपन्न
हसपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतमबुद्ध नगर में अमझर शरीफ कोइलवां ,जैतपुर तथा धुसरी पंचायत के उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव निर्वाची सह बीडीओ वेद प्रकाश के देखरेख में कराया गया,जिसमें कोइलवां से रंजु कुमारी, धुसरी से फगुनी राम तथा जैतपुर से रवींद्र यादव को मतदान द्वारा उप मुखिया चुन लिया गया, जबकि […]
हसपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतमबुद्ध नगर में अमझर शरीफ कोइलवां ,जैतपुर तथा धुसरी पंचायत के उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव निर्वाची सह बीडीओ वेद प्रकाश के देखरेख में कराया गया,जिसमें कोइलवां से रंजु कुमारी, धुसरी से फगुनी राम तथा जैतपुर से रवींद्र यादव को मतदान द्वारा उप मुखिया चुन लिया गया, जबकि अमझर शरीफ से सैयद फैजान कादरी को लॉटरी से उप सरपंच चुना गया, जबकि कोईलवां ग्राम कचहरी के उप सरपंच का चुनाव कोरम के अभाव में नहीं हो सका. मौके पर जीपीएस राम नरेश चौधरी, एलइओ विकास कुमार, पूर्व जीपीएस सुरेश यादव सहित कई कर्मी उपस्थित थे.