चितौड़गढ़ पर नीतू व महिपत का कब्जा

औरंगाबाद (नगर) : चितौड़गढ़ के नाम से मशहूर औरंगाबाद जिले का जिला पर्षद पद पर संजय यादव की पत्नी नीतू सिंह ने जीत का झंडा लहराया है. नीतू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को पांच वोटों के अंतर से पराजित किया. जिला पर्षद के उपाध्यक्ष पद पर मदनपुर के महिपत राम ने छह वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 12:00 AM

औरंगाबाद (नगर) : चितौड़गढ़ के नाम से मशहूर औरंगाबाद जिले का जिला पर्षद पद पर संजय यादव की पत्नी नीतू सिंह ने जीत का झंडा लहराया है. नीतू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को पांच वोटों के अंतर से पराजित किया. जिला पर्षद के उपाध्यक्ष पद पर मदनपुर के महिपत राम ने छह वोट से कब्जा जमाया. महिपत ने अपने प्रतिद्वंद्वी व दाउदनगर निवासी नन्हकू पांडेय उर्फ रामकृष्ण पांडेय को छह वोट से पराजित किया.

इसके साथ ही चितौड़ पर नीतू व महिपत का कब्जा हो गया. शुक्रवार को जिला पर्षद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी कंवल तनुज की अध्यक्षता में चुनाव कराया गया. सर्वप्रथम सभी निर्वाचित जिला पर्षद सदस्यों को डीएम ने शपथ दिलायी. इसके बाद डीएम ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए जिला पार्षदों को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की. इस पर अध्यक्ष पद से क्षेत्र संख्या आठ से निर्वाचित जिला पार्षद सदस्य नीतू सिंह, क्षेत्र संख्या चार से निर्वाचित जिला पार्षद सदस्य कुमारी अनुपम सिन्हा व क्षेत्र संख्या 14 से निर्वाचित जिला पार्षद सदस्य शीला देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया.

वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए क्षेत्र संख्या एक से निर्वाचित जिला पार्षद सदस्य नन्हकू पांडेय उर्फ रामकृष्ण पांडेय व क्षेत्र संख्या 10 से निर्वाचित महिपत राम ने नामांकन का परचा डीएम के समक्ष दाखिल किया. इसके बाद डीएम ने सभी पार्षदों से वोटिंग कराया, जिसमें अध्यक्ष पद से नीतू सिंह को 16 मत, शीला देवी को 11 मत व कुमारी अनुपम सिन्हा को एक मत प्राप्त हुआ. इस पर डीएम ने नीतू सिंह को पांच वोट से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए महिपत राम को 17 मत व नन्हकू पांडेय उर्फ रामकृष्ण पांडेय को 11 मत प्राप्त हुए. इसके बाद डीएम ने महिपत राम को छह वोट से उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया.

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को निर्वाचित घोषित होने पर डीएम ने दोनों को निर्वाचन प्रमाणपत्र दिये. इधर, चुनाव को लेकर पूरे शहर में गहमागहमी का माहौल था. सुबह से ही समर्थकों की भीड़ समाहरणालय परिसर से लेकर जिला पर्षद तक थी.

Next Article

Exit mobile version