शहर में पार्किंग की व्यवस्था बड़ी चुनौती

समस्या. जहां मन किया, खड़ा कर दिया वाहन, नगर पर्षद बनी रहती है मूकदर्शक सड़कों पर वाहनों को खड़ा करने से हमेशा बनी रहती है जाम की स्थिति औरंगाबाद (सदर) : शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर देने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इस समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 3:03 AM

समस्या. जहां मन किया, खड़ा कर दिया वाहन, नगर पर्षद बनी रहती है मूकदर्शक

सड़कों पर वाहनों को खड़ा करने से हमेशा बनी रहती है जाम की स्थिति
औरंगाबाद (सदर) : शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर देने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी केडी प्रौज्जवल ने रमेश चौक के समीप बद्री नारायण मार्केट के खाली परिसर पार्किंग के लिए उपलब्ध कराया था, जहां चारपहिया वाहनों की पार्किंग बड़ी सुलभता से होती थी. लेकिन, उनके तबादले के तुरंत बाद यह स्थल फिर से पार्किंग मुक्त हो गयी.
यह स्थल पूर्व की तरह भाड़े की गाड़ी का अड्डा बन गया. अब शहरवासियों के लिए पार्किंग की एक बड़ी समस्या है. लोग अपने वाहन से बाजार आते हैं तो उन्हें वाहन को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है या सदर अस्पताल परिसर में. सड़क पर वाहन को खड़ा करने में लोगों को कभी-कभी दुकानदारों से उलझना पड़ जाता है. दुकानदार अपनी दुकान के सामने गाड़ी को पार्क नहीं करने देते हैं.
खाली जगह बन गयी ऑटो स्टैंड : सड़कों पर अवैध पार्किंग यातायात के लिए एक बड़ी समस्या है. शहर की सड़कें संकीर्ण हैं और उस पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा भी. ऐसे में पार्किंग जोन नहीं होने के कारण सड़कों पर वाहनों को खड़ा करना जाम को निमंत्रण देता है. ये परेशानी आम लोगों के साथ-साथ उन खास लोगों को भी परेशान करती है जो अपने निजी वाहन बाजार में लेकर प्रवेश करते है.
मोटरसाइकिल चालक बाजार करने के दौरान अपने मोटरसाइकिल को किसी खाली जगह को देख कर पार्क कर देता है. लेकिन, चारपहिये वाहनों को एक खास जगह चिह्नित नहीं होने के कारण पार्किंग में परेशानी होती है. शहर के पोस्टऑफिस गेट के समक्ष खाली स्थान अवैध ऑटो स्टैंड बना हुआ है. बद्रीनारायण व पर्षद बाजार के समक्ष खाली पड़ी जगह भी भाड़े की गाड़ियों का अड्डा बन गया है. ऐसे में निजी वाहन मालिक पार्किंग को लेकर चिंता में रहते हैं.
जाम से लोगों को होती है परेशानी
ट्रैफिक की है गंभीर समस्या
शहर में यातायात से लेकर बाजार तक को व्यवस्थित करने की जरूरत है. यहां ट्रैफिक की समस्या गंभीर है. इसका कारण अवैध पार्किंग भी है. पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण बाजार में गाड़ी लेकर आने की हिम्मत नहीं करते.
गोपाल कृष्ण बिहारी, व्यवसायी
नगर पर्षद को शहर में पार्किंग की जगह निर्धारित करनी होगी. जहां-तहां गाड़ियों को सड़क पर खड़े करने से जाम लग जाता है. वाहन मालिक खुद तो परेशान होते ही हैं आम लोगों को भी दिक्कत होती है. कोई अच्छी जगह चिह्नित कर बाजार में पार्किंग जोन बनाया जाये.
राजेश कुमार सिंह, संवेदक
दोपहिया वाहनों के लिए परेशानी नहीं है. वे जहां मरजी खड़े कर देते है. पर चारपहिया वाहनों को एक बड़ा स्पेश चाहिए ,जहां गाड़ियों को खड़ा किया जा सके और वहां गाड़ी सुरक्षित भी रहे. भले इसके लिये कोई शुल्क भी क्यों न देनी पड़े.
राजेश कुमार सिन्हा, मैनेजर लाइफ इंश्योरेंस
बाजार में पार्किंग की जगह की बहुत आवश्यकता है. कोई जगह चिह्नित करते हुए पार्किंग जोन बनाया जाना चाहिए. आखिर यह परेशानी शहर के लोग कब तक झेलेंगे. नगर पर्षद को पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक पर ध्यान देना चाहिए.
अशोक कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद
दुकानदार नप को नहीं कर रहे सहयोग
नगर पर्षद के लिए शहर में पार्किंग की जगह उपलब्ध कराना एक चुनौती भरा कार्य है. यहां स्थानीय लोग दुकानदार नगर पर्षद को सहयोग नहीं कर रहे. बद्री नारायण मार्केट को पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया था. लेकिन, यहां निजी वाहनों की पार्किंग पर दुकानदार विरोध करते हैं. जब तक प्रशासन इस दिशा में नगर पर्षद को सहयोग नहीं करेगा, पार्किंग की जगह उपलब्ध कराना संभव नहीं .
सतीश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सह स्थायी समिति सदस्य
पार्किंग के लिए जगह की गयी थी चिह्नित
शहर में पार्किंग के लिए जगह चिह्नित की गयी थी. कारगिल शहीद शिवशंकर गुप्ता के समीप पोस्टऑफिस गेट तक दोपहिया वाहनों की पार्किंग की जगह निर्धारित की गयी थी. चारपहिया वाहनों के लिए बद्री नारायण मार्केट और पर्षद बाजार के समक्ष खाली जगह को पार्किंग के लिए चिह्नित की गयी थी.
लेकिन, प्रशासन ने इसे अब तक खाली नहीं कराया. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि पंचायत चुनाव के बाद शहर की सब्जीमंडी को भी दानी बिगहा स्थानांतरित किया जायेगा और अवैध ऑटो स्टैंड को खाली कराते हुए उसे पार्किंग जोन बनाया जायेगा. लेकिन, यह संभव नहीं हो सका है. फिर से जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.
स्वेता गुप्ता, मुख्य पार्षद , नगर पर्षद

Next Article

Exit mobile version