छत से गिर कर बच्चा घायल
औरंगाबाद : बुधवार की देर शाम कोल मंझौली गांव में अपने ही घर की छत से तीन वर्षीय रोशन कुमार अचानक गिर पड़ा. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पता चला कि […]
औरंगाबाद : बुधवार की देर शाम कोल मंझौली गांव में अपने ही घर की छत से तीन वर्षीय रोशन कुमार अचानक गिर पड़ा. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पता चला कि परिजन उसे जमुहार मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकांत सिंह का पुत्र रोशन घर की छत पर खेल रहा था. रेलिंग नहीं होने की वजह से खेलते-खेलते अचानक छत से जमीन पर आ गिरा और जख्मी हो गया. अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद ने बच्चे की हालत गंभीर बतायी है.