सोन नद में डूबे बच्चे का मिला शव
औरंगाबाद : बारुण थाना क्षेत्र में गोठौली गांव के समीप सोन नद में नहाने के दौरान डूबे छोटू कुमार का शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव नदी में तैरते हुए पाया गया. घटना बुधवार की दोपहर की है. जैसे ही छोटू को डूबने की खबर […]
औरंगाबाद : बारुण थाना क्षेत्र में गोठौली गांव के समीप सोन नद में नहाने के दौरान डूबे छोटू कुमार का शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव नदी में तैरते हुए पाया गया. घटना बुधवार की दोपहर की है. जैसे ही छोटू को डूबने की खबर परिजनों व ग्रामीणों को लगी, वैसे ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया.
हर कोई उसे ढूंढ़ने में लग गया. लेकिन, देर शाम तक कहीं पता नहीं चल सका. पूरी रात परिजन नदी के किनारे बैठे रहे. गुरुवार की सुबह घटनास्थल से कुछ दूर आगे नदी में तैरते हुए छोटू का शव पाया गया. बारुण थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर गुरुवार की सुबह औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद छोटू के पिता वीरेंद्र राम व अन्य परिजन गहरे सदमे में है.