मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने की घटना की हुई जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं

औरंगाबाद (कार्यालय) : सदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, बेला में मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने की घटना की जांच जिला पदाधिकारी के आदेश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने की है. हालांकि, जांच रिपोर्ट का खुलासा उन्होंने नहीं किया है. एसडीओ ने कहा कि यह रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप दी जायेगी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 2:36 AM

औरंगाबाद (कार्यालय) : सदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, बेला में मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने की घटना की जांच जिला पदाधिकारी के आदेश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने की है. हालांकि, जांच रिपोर्ट का खुलासा उन्होंने नहीं किया है. एसडीओ ने कहा कि यह रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप दी जायेगी. इसके बाद जिलाधिकारी ही इसकी जानकारी देंगे. जानकारी के अनुसार,

बेला गांव के इस विद्यालय में मध्याहन भोजन में छिपकली गिरने की यह दूसरी घटना है. लोग किसी साजिश की आशंका जता रहे हैं. वैसे जो छिपकली मध्याहन भोजन में गिरी थी, वह खिचड़ी के साथ चोखा में पाया गया था. छिपकली का जो बच्चा इसमें देखा गया वह काफी नाजुक था, जो चोखा के साथ अपना स्वरूप खो बैठा था. लेकिन, यहां यह देखा गया कि छिपकली के बच्चे का सभी अंग सुरक्षित था, जो एक साजिश के तरफ रेखांकित करती है.

अब सवाल यह है कि मध्याह्न भोजन अगर एनजीओ द्वारा विद्यालय को सुपूर्द कर दिया गया व विद्यालय में टिफिन के बाद बच्चों को परोसा गया, तो उसकी निगरानी की गयी या नहीं और की गयी तो बच्चों को परोसने के पूर्व उसे क्यों नहीं जांचा गया. वैसे सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने हर बिंदुओं पर घटना की जांच की है. संभावना है कि शीघ्र ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version