खूब आये बिजली से जुड़े मामले
केरल के राज्यपाल ने सुनीं फरियादियों की बातें औरंगाबाद (ग्रामीण) : अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में औरंगाबाद पहुंचे केरल के राज्यपाल निखिल कुमार ने दानी बिगहा आवास पर जनता दरबार लगा कर फ रियादियों की फरियाद सुनी. राज्यपाल के जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैंकड़ों लोग पहुंचे थे. गया जिले […]
केरल के राज्यपाल ने सुनीं फरियादियों की बातें
औरंगाबाद (ग्रामीण) : अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में औरंगाबाद पहुंचे केरल के राज्यपाल निखिल कुमार ने दानी बिगहा आवास पर जनता दरबार लगा कर फ रियादियों की फरियाद सुनी. राज्यपाल के जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैंकड़ों लोग पहुंचे थे.
गया जिले के कोच प्रखंड से पहुंचे कामेश्वर रविदास, बासुदेव रविदास, गया रविदास ने राज्यपाल को बताया कि बिहार सरकार की जमीन आवंटित की गयी थी. 1981-82 से रसीद कटाते आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जमीन से बेदखल करना चाहते हैं.
गया के डीएम व कोच के सीओ से कई बार न्याय की गुहार लगायी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. राज्यपाल ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है. जम्होर के रामपुर से पहुंचे राजीव रंजन, रोहित कुमार, नागेंद्र कुमार मिश्र व रंजीत कुमार, विश्वजीत सिंह ने जले ट्रांसफॉर्मर को लगवाने की गुहार लगायी. लोगों का कहना था कि 42 व्यक्तियों के नाम से इकरारनामा है.
तीन वर्षो से ट्रांसफॉर्मर जला है. मदनपुर प्रखंड के सहजपुर निवासी महेंद्र सिंह, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, सत्येंद्र प्रसाद ने अजीबोरवा नदी पर बांध निर्माण कराने की मांग की. नवीनगर के माधे गांव के सोनू कु मार ने गुहार लगायी कि वह बेरोजगार है. बिजली घर एनपीजीसी में जिस व्यक्तियों की जमीन गयी है, उन्हें नौकरी दी जा रही है.
बाकी लोग वंचित हैं. इसके अलावा विद्युत से संबंधित कई मामले पहुंचे. नवीनगर प्रखंड की बसडीहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामप्रवेश सिंह ने कहा कि अधिकतर गांव का विद्युतीकरण नहीं हुआ है. राज्यपाल ने फरियादियों को आश्वास्त किया कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा.
इस मौके पर अरिवंद शर्मा, जिला प्रवक्ता रामविलास सिंह, जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, श्यामबली पासवान, वरीय नेता देबीदयाल सिंह, सरपंच संघ के रवींद्र कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह आदि उपस्थित थे.