अब मुट्ठी भर नक्सली बचे निबटने को तैयार : डीजी
औरंगाबाद (नगर) : देव-कचनपुर रोड में बंधुबिगहा गांव के पास विगत 19 जून को हुए लैंडमाइंस विस्फोट का जायजा लेने गुरुवार को औरंगाबाद पहुंचे सीआरपीएफ के डीजी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि जवान नक्सलियों से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश से नक्सलियों का सफाया होगा. इसके लिए […]
औरंगाबाद (नगर) : देव-कचनपुर रोड में बंधुबिगहा गांव के पास विगत 19 जून को हुए लैंडमाइंस विस्फोट का जायजा लेने गुरुवार को औरंगाबाद पहुंचे सीआरपीएफ के डीजी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि जवान नक्सलियों से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश से नक्सलियों का सफाया होगा. इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है.
श्री प्रसाद ने कहा कि औरंगाबाद व गया के अलावा झारखंड के सीमावर्ती जिले चतरा व पलामू में भी नक्सलियों के सफाये के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जायेगा. देश में अब मुट्ठी भर नक्सली रह गये हैं, उनसे निबटने के लिए हमारे पास भारी संख्या में जवान हैं. डीजीपी ने कहा कि बिहार में काफी संख्या में सीआरपीएफ कैंप हैं, जो नक्सलियों के विरुद्ध मूवमेंट में लगे हैं.
बंधुबिगहा गांव के पास की घटना की जांच से पहले उन्होंने जिले में एंटीनक्सल मूवमेंट में तैनात अफसरों के साथ बैठक की और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रणनीति बनायी. इस दौरान सीआरपीएफ के डीआइजी नीरज कुमार, कमांडेंट करुणा राय, औरंगाबाद एसपी बाबूराम, कोबरा कमांडेंट एल लॉजम, एएसपी अभियान राजेश भारती व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.