कुटकु डैम में नहीं लगा फाटक तो जाम करेंगे एनएच-दो
समाहरणालय के सामने धरने में गोकुल सेना ने चेताया अब तक खर्च हो चुके हैं करोड़ों रुपये कहा, केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान नहीं औरंगाबाद नगर : अधूरी पड़ी उत्तर कोयल नहर परियोजना को पूरा करने व कुटकु डैम पर फाटक लगाने को लेकर गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के […]
समाहरणालय के
सामने धरने में गोकुल सेना ने चेताया
अब तक खर्च हो चुके
हैं करोड़ों रुपये
कहा, केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान नहीं
औरंगाबाद नगर : अधूरी पड़ी उत्तर कोयल नहर परियोजना को पूरा करने व कुटकु डैम पर फाटक लगाने को लेकर गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध शुक्रवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह व संचालन संजय सज्जन सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि 1974 में उत्तर कोयल नहर परियोजना शुरू हुई थी, जो आज तक अधूरी पड़ी हुई है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए अब तक अरबों रुपये खर्च हो गये, लेकिन अब भी परियोजना अधर में लटकी हुई है.
इसके कारण प्रतिवर्ष एक लाख 20 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित नहीं हो रही है, बल्कि सिंचाई के अभाव में जमीन बंजर हो चुका है. किसान घुट-घुट कर जी रहे हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी गया में सभा के दौरान इस परियोजना को पूर्ण करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद जब कुछ नहीं हुआ, तो हम सभी किसानों ने सिंचाई मंत्री उमा भारती का घेराव 29 जनवरी, 2015 को किया था. उस दौरान आश्वासन मिला था कि परियोजना पूर्ण होगी.
इसके बाद पिछले वर्ष केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कुटकु डैम का निरीक्षण किया था. उस दौरान आश्वासन दिया था कि अगले वर्ष तक कुटकु डैम में फाटक लगा दिया जायेगा. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इस वर्ष भी किसान पानी के अभाव में धान का बिचड़ा खेतों में नहीं डाल सके हैं. सभी के सभी वादे फेल हो रहे हैं. यदि इस वर्ष के अंत तक कुटकु डैम पर फाटक नहीं लगा, तो 19 मार्च, 2017 को अनिश्चितकाल के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग-दो व नयी दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन को जाम कर दिया जायेगा. धरने को शमशेर कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, कुंदन कुमार, विनोद सिंह, मंटू सिंह, रामचंद्र प्रसाद, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबलू सिंह व विनय कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे.