गुरु पूर्णिमा पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
औरंगाबाद (सदर) : संस्कार भारती के सदस्यों ने शनिवार को शहर स्थित राघव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर में एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजय अग्रहरी ने की. इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाने की बातें कहीं. सदस्यों ने कहा कि उत्सव के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजित […]
औरंगाबाद (सदर) : संस्कार भारती के सदस्यों ने शनिवार को शहर स्थित राघव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर में एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजय अग्रहरी ने की. इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाने की बातें कहीं. सदस्यों ने कहा कि उत्सव के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजित की जायेगी. अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
कार्यक्रम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए 13 विभाग बनाये गये हैं. लोगों को कला से जोड़ने के लिए रंगोली, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी. बैठक में मृत्युंजय कुमार, सौरभ कुमार, सचिन, पंकज, विश्वनाथ, विकास, संयुक्ता, श्वेता, प्रशांत, सोनाली व अमिषा आदि मौजूद थे. इधर, दानिका सांस्कृतिक संस्थान के निदेशक डाॅ रवींद्र कुमार ने बताया कि संस्थान आगामी 19 जुलाई को शहर के साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनायेगा. इस अवसर पर भजन सम्राट, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. भजन सम्राट प्रतियोगिता में वाराणसी से विजय कपूर व उनके साथी निर्णायक के रूप में मौजूद रहेंगे.