गया : बिहार के गया जिला के बांकेबाजार थाना अंतर्गत डुमरी नाला के समीप प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बारुदी सुरंग विस्फोट करने के बाद सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवानों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर चकरबंधा जंगली इलाके में माओवादियों द्वारा यह विस्फोट उस समय किया गया जब कोबरा बटालियन गश्ती पर थी.
जिला मुख्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक इस मुठभेड़ में तीन जवान :सीआरपीएफ: और कई माओवादियों के घायल होने की सूचना है.मगध क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सौरव कुमार ने उक्त मुठभेड़ की पुष्टि की लेकिन इसमें कितने लोग जख्मी हुए इसकी पुष्टि नहीं की. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक बाबूराम के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है जबकि मुठभेड़ स्थल पर गया जिला पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर मोर्चा संभाल रखा है.