बिहार सरकार के सहयोग से बन रहे सोलर प्लांट पर नक्सली हमला, दर्जनों गाड़ियां फूंकी

औरंगाबाद : गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर डुमरी नाला के पास दो दिन पूर्व नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में 10 जवानों के शहीद होने की घटना अभी ताजा ही थी कि नक्सलियों ने एक बार फिर सोलर प्लांट पर हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 4:37 PM

औरंगाबाद : गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर डुमरी नाला के पास दो दिन पूर्व नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में 10 जवानों के शहीद होने की घटना अभी ताजा ही थी कि नक्सलियों ने एक बार फिर सोलर प्लांट पर हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने औरंगाबाद के रफीगंज के कासमा थाने के बख्शी बिगहा गांव में इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस हमले में करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है. नक्सलियों ने एक दर्जन गाड़ियों के साथ वहां गोदाम को भी आग के हवाले कर दिया है.

बिहार सरकार की मदद से बन रहा प्रोजेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार सरकार की पहल पर 20 मेगावाट उत्पादन क्षमता का पावर प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मुंबई की अल्फा कंपनी निभा रही है. 20 मेगावाट उप्पादन क्षमता वाले इस प्रोजेक्ट पर देर रात 50 से 60 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने हमला कर दिया और वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. गोदाम का ताला तोड़कर डीजल निकाला और गाड़ियों के साथ प्रोजेक्ट निर्माण की सामग्री को आग के हवाले कर दिया.

देर रात गूंजती रही गोलियों की आवाज

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मजदूरों के टेंट को जला दिया. वहीं घूम-घूमकर फायरिंग करते रहे. इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस घटना से दहशत का माहौल कायम है. पुलिस इस घटना के पीछे लेवी की मांग को मुख्य कारण बता रही है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया है.

Next Article

Exit mobile version