औरंगाबाद : जिले के रफीगंज के एक मध्य विद्यालय में विधवा कहकर हटायी गयी रसोइया उर्मिला को जिलाधिकारी ने दोबारा बहाल किया. जिलाधिकारी ने संबंधित हेडमास्टर पर कार्रवाई करने का आदेश देते हुए उर्मिला के हाथों का बना हुआ खाना भी खाया. रफीगंज प्रखंड के बटुरा मध्य विद्यालय में पहले उर्मिला देवी की रसोइया के रूप में बहाली हुई थी. स्कूल के हेडमास्टर ने विधवा के हाथों का बना खाना ठीक नहीं मानते हुए नौकरी से निकाल दिया था. उर्मिला पासी समाज से आती हैं. जिलाधिकारी ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान उर्मिला को दोबारा बहाल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक उर्मिला कुँअर को रसोइया के रूप में 2005 में बहाल किया गया था. 2014 में उन्हें स्कूल के हेडमास्टर ने हटा दिया था. जिलाधिकारी ने जांच में स्कूल के हेडमास्टर को कई मामलों में गलत पाया. जिलाधिकारी ने हेडमास्टर को निलंबित करने और बैठक की खानापूर्ति और गलत कागज तैयार करने के लिये प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. डीएम ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर विधवा के हाथ का बना हुआ खाना भी खाया.