राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे चयनित प्रतिभागी

राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा राज्य सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट-2014 तरंग के तहत आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता के विजेता आठ से 13 फरवरी तक होनेवाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसके लिए चयनित छात्र-छात्राओं को 29 से एक फरवरी तक विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. संभाग प्रभारी आजाद पासवान ने बताया कि जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में चयनित सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 6:10 AM

राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा राज्य सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट-2014 तरंग के तहत आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता के विजेता आठ से 13 फरवरी तक होनेवाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसके लिए चयनित छात्र-छात्राओं को 29 से एक फरवरी तक विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

संभाग प्रभारी आजाद पासवान ने बताया कि जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को चार दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे बच्चों का प्रदर्शन बेहतर होगा. जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक देवराज पासवान, संतन कुमार सिंह, नरेश वर्मा, सुरंजन सिंह, विजेंद्र शर्मा, सत्य नारायण सिंह, कमलेश प्रसाद वर्मा, रंजन ठाकुर, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, ईश्वर प्रसाद, शिक्षिका शशिकांता, ज्योति प्रभा कुजूर, प्रतिमा कुमारी, बीआरपी कौशल किशोर, सीआरसीसी धर्मेद्र प्रसाद को लगाया गया है. इस मौके पर अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक उमेश सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version