जिले के नौ प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव आज

चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था डीएम व एसपी ने कहा, गड़बड़ी करनेवालों पर हर हाल में होगी कार्रवाई औरंगाबाद नगर : जिले के नौ प्रखंडों में गुरुवार को पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान कराया जायेगा, जायेंगे, जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंचायत उपचुनाव में मुखिया के छह पद के साथ रिक्त पड़े वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 8:16 AM
चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
डीएम व एसपी ने कहा, गड़बड़ी करनेवालों पर हर हाल में होगी कार्रवाई
औरंगाबाद नगर : जिले के नौ प्रखंडों में गुरुवार को पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान कराया जायेगा, जायेंगे, जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंचायत उपचुनाव में मुखिया के छह पद के साथ रिक्त पड़े वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है.
इनमें गोह प्रखंड की मलहद पंचायत में मुखिया, ओबरा प्रखंड की बेल पंचायत में मुखिया, नवीनगर की मंझियावा पंचायत में मुखिया, मदनपुर की दक्षिणी उमगा पंचायत में मुखिया, कुटुंबा की तेलहारा पंचायत में मुखिया व देव प्रखंड के पूर्वी केताकी पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा सदर प्रखंड की नौगढ़, बारुण प्रखंड की कंचनपुर व दाउदनगर प्रखंड की तरार पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए वोट डाले जायेंगे. जिन जगहों पर चुनाव होना है, वहां के मतदाता इवीएम से वोटिंग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
इसको लेकर दो सुपर जोनल दंडाधिकारी, नौ जोनल दंडाधिकारी, 37 पीसीसीपी, 31 पुलिस पदाधिकारी, 134 जिला सशस्त्र बल, 144 गृह रक्षावाहिनी, चार प्रशिक्षु सिपाही को मतदान प्रक्रिया में लगायी गयी है. 67 भवनों को चिह्नित करते हुए 95 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि मतदान हर हार में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराया जायेगा. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है.
चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी. जो लोग गड़बड़ी करते पकड़े जायेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि जिस तरीके से अन्य पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है, उसी तरह उप पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न कराया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. इधर, उपचुनाव को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं. गौरतलब है कि उन पंचायतों में उपचुनाव हो रहा है, जिन पंचायत में नामांकन के बाद मुखिया प्रत्याशी व वार्ड सदस्य प्रत्याशी की मौत किसी कारणवश हो गयी थी. इसके कारण उक्त पद का मतदान स्थगित हो गया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने रिक्त पड़े पंचायतों में उपचुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद मतदान गुरुवार को इवीएम से होना है.

Next Article

Exit mobile version