अब घर-घर जाकर उठाया जायेगा कचरा

नगर पर्षद के मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने रिक्शा ठेले को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना दाउदनगर (अनुमंडल) : नगर पंचायत क्षेत्र के गली व मुहल्लों में अब अहले सुबह ही रिक्शा-ठेला दरवाजे पर पहुंच कर घरों का कूड़ा जमा करेगा. इसकी शुरुआत नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 8:18 AM
नगर पर्षद के मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने रिक्शा ठेले को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
दाउदनगर (अनुमंडल) : नगर पंचायत क्षेत्र के गली व मुहल्लों में अब अहले सुबह ही रिक्शा-ठेला दरवाजे पर पहुंच कर घरों का कूड़ा जमा करेगा. इसकी शुरुआत नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह व उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एक दर्जन रिक्शा-ठेला को रवाना कर की.
मुख्य पार्षद ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया है. आम लोगों से अपील है कि अपने घरों व आसपास में गंदगी न फैलने दें. घरों का कूड़ा-कचरा रिक्शा-ठेले के डस्टबीन में ही डालें. उपमुख्य पार्षद ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हम सबों का सहयोग जरूरी है. इधर-उधर कचरा न फेंकें. डोर टू डोर रिक्शा ठेला विसल वहॉर्न बजाते सुबह पांच बजे से ही पहुंचना शुरू कर देगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 12 रिक्शा ठेला नगर पंचायत ने खरीदा है.
दो वार्ड पर एक रिक्शा ठेला को लगाया गया है. शहर में कुल 23 वार्ड है. इस मौके पर वार्ड पार्षद बसंत कुमार, शंकर प्रसाद, रामावतार चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरुल हसन अंसारी, शहर की सफाई व्यवस्था देख रही एनजीओ तरक्की के सचिव मिनहाजुल एकराम प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version