सड़क पर कीचड़ से चलना हुआ मुश्किल
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के हजारों आबादी को जोड़नेवाली मुख्य सड़क करमा रोड की स्थिति बेहद ही नारकीय बन गयी है. इस सड़क से होकर गुजरना बहादूरी की बात हो गयी है. जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा निर्माण के प्रति दिये गये आश्वासन के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराया जाना, कहीं न कहीं […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के हजारों आबादी को जोड़नेवाली मुख्य सड़क करमा रोड की स्थिति बेहद ही नारकीय बन गयी है. इस सड़क से होकर गुजरना बहादूरी की बात हो गयी है. जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा निर्माण के प्रति दिये गये आश्वासन के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराया जाना, कहीं न कहीं हजारों की आबादी से खिलवाड़ करने जैसा हो गया है.
अब धीरे-धीरे लोगों का गुस्सा उफान पर पहुंचता जा रहा है. युवा गर्जना संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का निर्णय लिया है.
संस्था के अध्यक्ष गौरव सिंह, सुभम कुमार, साकेत कुमार, पुष्कर कुमार, मोनू सिंह, राहुल कुमार, गगन कुमार व पंकज सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर करमा रोड की स्थिति नहीं सुधरी या मरम्मत कार्य नहीं प्रारंभ हुआ तो बीच सड़क पर धान की रोपनी की जायेगी. वैसे भी शहर में रहते हुए गांवों से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं. इन लोगों ने यह भी कहा कि पूर्व में कई दफे सड़क की मरम्मत को लेकर करमा रोड के लोगों ने सड़क जाम व प्रदर्शन किया. लेकिन, हर बार जिले के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने झूठे आश्वासन देकर आंदोलन को दबाने का काम किया. लेकिन अब हम उनकी बातों में आनेवाले नहीं है.
सड़क पर कीचड़ है, पानी है तो धान की रोपनी होगी ही. बताते चलें कि करमा मोड़ से लेकर पुलिस मुख्यलाय तक सड़क की स्थिति पूरी तरह जर्जर है. सड़क में दर्जनों गड्ढे हैं जो हर वक्त दुर्घटना को आमंत्रित करते रहते हैं. इस सड़क से हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होते रहता है. हर वक्त वाहनों का आना-जाना भी लगा रहता है.
लेकिन, जिस तरह सड़क की स्थिति है उससे कभी भी वाहनों के बीच टक्कर हो सकती है और इसका नुकसान आम लोगों को उठाना पड़ सकता है. यह भी बता दें कि दो माह पूर्व सड़क जाम के दौरान पदाधिकारियों ने आरइओ विभाग से सड़क की मरम्मत कराने की बात कही थी. आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता ने भी मरम्मतीकरण के प्रति अपनी जवाबदेही बतायी थी. लेकिन, इस दिशा में कोई कारगर कदम अब तक नहीं उठाया गया. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि करमा रोड मरम्मत के लिए प्रस्तावित है. लेकिन, अभी स्वीकृति नहीं मिली है.