सरकार को बदनाम करने के लिए दर्ज करायी प्राथमिकी : विधायक
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रेसवार्ता कर बतायीं अपनी बातें औरंगाबाद नगर : मेरे ऊपर जो आरोप बिजली विभाग के जेइ द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल झूठा है. सरकार को बदनाम करने के लिए पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह द्वारा साजिश रची गयी है, ताकि मेरा व्यक्तित्व धूमिल हो सके. ये बातें शुक्रवार को […]
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रेसवार्ता कर बतायीं अपनी बातें
औरंगाबाद नगर : मेरे ऊपर जो आरोप बिजली विभाग के जेइ द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल झूठा है. सरकार को बदनाम करने के लिए पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह द्वारा साजिश रची गयी है, ताकि मेरा व्यक्तित्व धूमिल हो सके. ये बातें शुक्रवार को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. विधायक ने यह भी कहा कि जेइ मनोज कुमार, अमरेश कुमार व शैलेंद्र कुमार क्या करते हैं,
यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. बिजली का तार बदलने व बिल में सुधार करने के नाम पर पैसे की वसूली की जाती है. इसकी शिकायत जब मेरे पास पहुंची, तो मैंने जेइ को बुला कर पूछताछ की. लेकिन, पूर्व सहकारिता मंत्री के कहने पर उन्होंने केस कर दिया. आज यही कारण है कि सभी पार्टी का समर्थन मुझे मिल रहा है.
इक्का-दुक्का लोग विरोध कर रहे हैं. जो मेरे विरोध में सड़क पर उतरेंगे, उनकी मजबुरी है. जेइ द्वारा घर में घुस कर मारपीट की जाती है. घुस मांगने का साक्ष्य हमारे पास है. 17 फरवरी, 2016 को शहर के महावीर नगर मुहल्ले की महिला प्रतिमा देवी ने जेइ के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया है. आर्थिक अपराध में भी मामला दर्ज है. मनोज कुमार सरकारी नौकरी में रहते हुए काफी चल -अचल संपत्ति अर्जित की है, जिसकी जांच कराने के लिए हम भी पत्र लिखेंगे. जेइ के कार्य से आम जनता काफी त्रस्त है. पूर्व मंत्री से पूछना चाहता हूं कि जनता के साथ हैं या भ्रष्ट पदाधिकारी के साथ. 15 दिनों से हरिहरगंज फीडर से बिजली आपूर्ति ठप है. 50 से अधिक गांवों में बिजली नहीं पहुंच रही है. इसके लिए पूर्व मंत्री आवाज क्यों नहीं उठाते हैं. जनता के साथ न रह कर भ्रष्ट पदाधिकारी के साथ में है. जेइ पर कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, ऊर्जा मंत्री, एमडी व सीएमडी से मिलेंगे. जनता के लिए एक नहीं, हजार केस भी हमारे पर दर्ज होगा, तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सप्ताह में दरबार लगा कर लोगों की समस्या सुनेंगे. जो पदाधिकारी पैसे मांगते है, उन्हें नहीं दें. अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. प्रेसवार्ता में जदयू नेता रिंकू सिंह, निलमणि कुमार, कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, प्रदीप सिंह, रामाधार सिंह, एनएसयूआइ नेता आशुतोष कुमार, मोहम्मद अजहर, विवेक कुमार, सल्लू खां, प्रकाश कुमार व अजय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.