छोटी-छोटी असफलताओं से न घबराएं करें जी तोड़ मेहनत

औरंगाबाद सदर : प्रगतिशील भारतीय सेवा केंद्र द्वारा प्रगतिशील प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन शहर के एक निजी विद्यालय में किया गया. अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि इस आयोजन में मैट्रिक व इंटर के असफल छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था. असफल छात्र-छात्राएं खुद का सम्मान करना सीखे व छोटी-छोटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 7:14 AM

औरंगाबाद सदर : प्रगतिशील भारतीय सेवा केंद्र द्वारा प्रगतिशील प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन शहर के एक निजी विद्यालय में किया गया. अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि इस आयोजन में मैट्रिक व इंटर के असफल छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था.

असफल छात्र-छात्राएं खुद का सम्मान करना सीखे व छोटी-छोटी असफलताओं से न घबराये. बल्कि, उनसे सीख लेकर आगे की सफलता की रणनीति पर ध्यान दें. इसलिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने किया.

निरीक्षण के क्रम में प्रतिभागियों को हौसला देते हुए उन्होंने का इस तरह की प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षा के प्रति ललक बढ़ती है व वे प्रोत्साहित भी होते है. हर गली मुहल्ले में इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए. सामाजिक संगठनों को भी इस दिशा में प्रयास भी करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version