हजारों लोगों ने किया दुधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक
श्रद्धा. सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़ देवकुंड : वण मास की दूसरी सोमवारी को देवकुंड व आसपास के तमाम शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. देवकुंड के बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर में अहले तीन […]
श्रद्धा. सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़
देवकुंड : वण मास की दूसरी सोमवारी को देवकुंड व आसपास के तमाम शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. देवकुंड के बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर में अहले तीन बजे सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी, जहां मठाधीश कन्हैयानंदपुरी वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए दुधेश्वरनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना करते रहे.
बाबा दुधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भव्य फूलों का श्रृंगार किया गया है. मंदिर परिसर में 30 महिला कांस्टेबल सुरक्षा के लिहाज से तैनात की गयीं थी. कई मंदिरों में भजन-कीर्तन भी होता रहा. मंदिरों में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन थी. इसके साथ पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, ताकि हर स्थिति पर नजर रखी जाये.
उधर सहस्त्रोधारा तालाब में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तालाब में ट्यूब के साथ तैराक भी लगाये गये है़ं मंदिर के गर्भगृह में एसी लगाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को उमस भरी गरमी से राहत मिल सके. मठाधीश कन्हैयानंदपुरी ने बताया कि श्रावण के दूसरी सोमवार को लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं व पांच हजार कांवरियों ने बाबा दुधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. कांवरियों को आराम करने की व्यवस्था ,साथ ही साथ दवा, खाना व गरम जल का प्रबंध भी किया गया है.
चार हजार कांवरियों ने शुक्रवार को उठाया था कांवर : नवयुवक कांवरियां संघ किंजर के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गायघाट पटना से शुक्रवार को चार हजार कांवरियों ने जल उठाया था. सोमवार को तीन हजार कांवरियों ने बाबा दुधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक किया.
डाक बम आये रोहन कुमार ने बताया कि हमलोग दर्जनों श्रद्धालु पांच वर्षों से डाक बम के माध्यम से जल लेकर आते हैं. लेकिन, प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जगह -जगह कांवरिया संघ ही व्यवस्था कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. कांवर लिये अजीत कुमार , सिद्धनाथ कुमार ,पंकज कुमार करपी,भोला कुमार नरंगा, जितेंद्र सिंह लोहार बिगहा देवकुंड से आये,जिन्होंने बताया कि हमलोग 65 कांवरिया की टीम गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ चले जो सोमवार को बाबा पर जलाभिषेक किये. कांवरिया का मानना है कि गायघाट पटना से जल उठा कर बाबा दुधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने से बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते है.
दाउदनगर >> सावन की दूसरी सोमवारी को सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. सुबह से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, फूल आदि
अर्पित करते हुए भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा
भूतनाथ मंदिर, दाउदनगर बारुण रोड स्थित बाबा जिंदानाथ मंदिर, बालूगंज स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर, पुराना शहर स्थित जोड़ा मंदिर, माली टोला स्थित शिव मंदिर, चावल बाजार स्थित शिव मंदिर समेत
सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. काफी संख्या में
श्रद्धालु जलाभिषेक करने देवकुंड भी गये .