बेल में करेंट से युवक की मौत

औरंगाबाद : ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव में बिजली करेंट से नवनिर्वाचित मुखिया मो शमीम के भाई मो खुर्शीद आलम की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार, घर में बिजली कनेक्शन खराब होने के बाद खुर्शीद एलटी लाइन से अपना कनेक्शन ठीक कर रहा था. इसी क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 7:25 AM

औरंगाबाद : ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव में बिजली करेंट से नवनिर्वाचित मुखिया मो शमीम के भाई मो खुर्शीद आलम की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार, घर में बिजली कनेक्शन खराब होने के बाद खुर्शीद एलटी लाइन से अपना कनेक्शन ठीक कर रहा था. इसी क्रम में कटे हुए तार की चपेट में आ गया, जिससे उसके पूरे शरीर में करेंट का प्रवाह हो गया.

कुछ लोगों ने उसे तार से अलग किया और फिर परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बेल गांव में कोहराम मच गया. खुर्शीद की उम्र 30 वर्ष के करीब होगी. सदर अस्पताल में भी परिजनों व जान पहचान वालों की भीड़ लग गयी. घर के परिजनों की हालत काफी खराब हो चुकी थी. बिलखते परिजनों को लोग लगातार सांत्वना दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version