10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंध टूटने से धान की रोपनी बाधित

तीन दिनों से टूटा है अंछा फीडर नहर का तटबंध दाउदनगर (अनुमंडल) : सिंचाई विभाग के अंछा फीडर में करीब तीन दिनों से नहर का तटबंध टूटे होने व इससे फीडर का पानी बंद होने के कारण इससे जुड़े किसानों के खेतों में रोपनी कार्य प्रभावित हो गया है. पटना मेन केनाल से अंछा फीडर […]

तीन दिनों से टूटा है अंछा फीडर नहर का तटबंध
दाउदनगर (अनुमंडल) : सिंचाई विभाग के अंछा फीडर में करीब तीन दिनों से नहर का तटबंध टूटे होने व इससे फीडर का पानी बंद होने के कारण इससे जुड़े किसानों के खेतों में रोपनी कार्य प्रभावित हो गया है. पटना मेन केनाल से अंछा फीडर निकला है.
इससे अंछा से लेकर अनूप बिगहा तक की खेत सिंचित होता है. इस फीडर की क्षमता 30 क्यूसेक पानी की है. तीन दिन पहले इस फीडर का तटबंध चमन बिगहा के पास करीब सात-आठ फुट टूट गया है. इसके बाद सिंचाई विभाग द्वारा इस फीडर में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी. फीडर टूटे होने व फीडर में पानी आपूर्ति बंद होने के कारण अंछा, ठाकुर बिगहा, रामनगर, अनूप बिगहा और पुराना शहर के खेतों में नहर का पानी पहुंचना बंद हो गया. वर्तमान स्थिति यह है कि सिंचाई विभाग द्वारा टूटे तटबंध को बोरा देकर मरम्मत करायी जा रही है. इधर, किसान बारिश नहीं होने व तटबंध टूटे होने के कारण पानी का इंतजार कर रहे हैं.
पिछले वर्ष की गयी थी मरम्मत : किसान अरुण सिंह, रघुवीर सिंह, ठाकुर बिगहा निवासी जयराम सिंह, चौरम निवासी अर्जुन सिंह, समाजवादी नेता मोहन सिंह, चकेश्वर सिंह ने कहा कि इस स्थान पर तटबंध की मरम्मत पिछले वर्ष ही करायी गयी थी. पुन: खरीफ फसल व रोपनी के समय तटबंध का टूट जाना अपने आप में सवाल खड़ा करता है. पानी नहीं होने से खेत में सुखाड़ की स्थिति दिख रही है. इस स्थान पर पक्का सुरक्षा दीवार देने की जरूरत है.
अधिकारी का ऐसा तर्क : सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता गिरीश कुमार से मोबाइल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बोरा देकर तटबंध की मरम्मत करायी जा रही है. जब उनसे तटबंध टूटने का कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि कुछ किसानों ने अधिक पानी की इच्छा में तटबंध का बोरा हटा दिया था.
निचले छोर में नहीं पहुंच रहा पानी : पटना मेन केनाल से निकले कोचहासा नहर से लाभान्वित होनेवाले कई गांवों के किसान भी नीचले छोर तक पानी न पहुंच पाने की शिकायत कर रहे हैं.
चेथरूआ बिगहा निवासी नागेंद्र सिंह ने कहा कि करमाही पुल के पास नहर में गांस लगा दिया गया है. डायवर्सन पुल होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी आगे की ओर नहीं जा पा रही है. नीचले छोर में आसानी से पानी नहीं पहुंच पा रहा है इससे दरबारी बिगहा, चेथरूआ बिगहा, झौरी बिगहा, गोरडीहां, नोनार, संसा, महेंद्राचक आदि गांवों के किसान प्रभावित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें