Advertisement
मनौरा रजवाहे में पानी नहीं छोड़े जाने पर किसानों का प्रदर्शन
धान की फसल बरबाद होने से नाराज हैं किसान ओबरा : प्रखंड के मनौरा गांव के दर्जनों किसानों ने मनौरा रजवाहा माइनर पर सोमवार को पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व नागमणि वर्मा, सूरज प्रसाद, रामप्रवेश, उदय वर्मा, पिंटू कुमार, वीरेंद्र महतो, कमलेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद व लोजपा के प्रखंड […]
धान की फसल बरबाद होने से नाराज हैं किसान
ओबरा : प्रखंड के मनौरा गांव के दर्जनों किसानों ने मनौरा रजवाहा माइनर पर सोमवार को पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व नागमणि वर्मा, सूरज प्रसाद, रामप्रवेश, उदय वर्मा, पिंटू कुमार, वीरेंद्र महतो, कमलेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद व लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान का कहना है कि पिछले चार दिनों से माइनर में पानी नहीं है, जिसके कारण रोपे गये धान की फसल बरबाद हो रहा है.
सिंचाई विभाग के पदाधिकारी के उदासीनता रवैये के कारण यह स्थिति उत्पन्न है. किसानों का कहना है कि जब संबंधित पदाधिकारी से संपर्क किया जाता है, तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. विभाग के उच्च पदाधिकारी इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहे है. इसके कारण किसानों के धान के खेत में पानी नहीं है. यदि यही स्थिति रही तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
किसानों ने बताया कि सैकड़ों एकड़ जमीन सिंचित है, लेकिन पानी के अभाव में फसल नष्ट हो रहे है. किसानों ने जिले के उच्च पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माइनर में जल्द पानी छोड़वाने की मांग की है. इधर, सिंचाई विभाग के एसडीओ नेमाल व कनीय अभियंता परमेश्वर पासवान ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. मेन कैनाल में ही किसी कारणवश पानी को बंद कराया गया था, लेकिन अब जल्द ही मेन कैनाल में पानी छोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि किसानों को किसी तरह की पानी की दिक्कत नहीं होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement