भाजपा नेता ने असहायों को दी आर्थिक मदद

औरंगाबाद (सदर) : सामाजिक कार्यो से अपनी पहचान स्थापित करने वाले भाजपा नेता प्रमोद सिंह मदनपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि श्री सिंह दौरे के क्रम में शिवनाथ बिगहा गांव में देवी मंदिर के निर्माण के लिए 25 हजार रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 5:57 AM

औरंगाबाद (सदर) : सामाजिक कार्यो से अपनी पहचान स्थापित करने वाले भाजपा नेता प्रमोद सिंह मदनपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि श्री सिंह दौरे के क्रम में शिवनाथ बिगहा गांव में देवी मंदिर के निर्माण के लिए 25 हजार रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा की. इसी क्षेत्र के महुआंव चट्टी निवासी सुनील पांडेय के आकस्मिक निधन पर उनके परिवारवालों को सांत्वना देते हुए उन्हें आर्थिक रूप से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

सैलवां निवासी बृजनंदन प्रसाद को अचानक लकवा मार देने पर प्रमोद सिंह ने उन्हें 25 हजार रुपये इलाज के लिए देने की बात कही और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा मदद करने का आश्वासन दिया. केताकी गांव के शशि पाठक की बेटी की शादी के लिए 21 हजार रुपये व घोड़ाडिहरी निवासी शंकर पांडेय की बेटी की शादी के लिए 28 हजार 501 रुपये की आर्थिक सहायता देकर मदद की. इस दौरान नागेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, बाबू भाई, धीरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, दिग्विजय सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version