हसपुरा में तेजी से बढ़ रहे डायरिया के मरीज

हसपुरा : हसपुरा प्रखंड में रोजाना लोग डायरिया से आक्रांत हो रहे हैं. प्रखंड के कमलपुरा गांव में लगभग एक दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. यहां रेफरल अस्पताल हसपुरा की मेडिकल टीम कैंप कर लोगों का इलाज कर रही है. नरसंद और महुली गांव के बाद एक नये इलाके में डायरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 8:01 AM
हसपुरा : हसपुरा प्रखंड में रोजाना लोग डायरिया से आक्रांत हो रहे हैं. प्रखंड के कमलपुरा गांव में लगभग एक दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. यहां रेफरल अस्पताल हसपुरा की मेडिकल टीम कैंप कर लोगों का इलाज कर रही है. नरसंद और महुली गांव के बाद एक नये इलाके में डायरिया फैलने से इलाके के लोगों में दहशत है. रविवार की रात दोनों गांवों में तीन दर्जन लोग डायरिया से ग्रसित हो गये थे, इसमें नरसंद गांव के एक बच्चे की मौत हो गयी थी.
उसके बाद हसपुरा रेफरल अस्पताल ने मेडिकल टीम गठित कर गांव में कैंप लगा कर मरीजों का इलाज किया व गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. फिर भी दोनों गांवों से रोज डायरिया के नये मरीज अस्पताल में आ रहे है. महुली गांव के राजनंद सिंह (70), सपना कुमारी (12), नरसंद गांव के रोहित कुमार (10), महेश्वरी देवी (50 ), सावित्री देवी (40) सहित कई लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल, हसपुरा में चल रहा है.
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मीना राय ने बताया कि डायरिया प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम नियमित रूप से दौरा कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है. नये मरीज मिलने पर फौरन उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की काफी कमी है. मात्र दो डॉक्टर ही उपलब्ध हैं, जो बारी-बारी से इलाज कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version