9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियां समाज की धरोहर उनसे बड़ा कोई धन नहीं

बेटी बचाओ अभियान. जहां लड़कियों का होता है मान सम्मान, वहां होता है देवी-देवताओं का वास ओबरा : प्रखंड के सोनहुली पंचायत के रतवार गांव में ‘बेटी बचाओ’ अभियान को लेकर परिचर्चा आयोजित की गयी. परिचर्चा में मौजूद मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार शैलेंद्र, साक्षर भारत के प्रखंड समन्वयक जगन्नाथ चौबे, सुनील चौबे, मुखिया जमीरा देवी, […]

बेटी बचाओ अभियान. जहां लड़कियों का होता है मान सम्मान, वहां होता है देवी-देवताओं का वास
ओबरा : प्रखंड के सोनहुली पंचायत के रतवार गांव में ‘बेटी बचाओ’ अभियान को लेकर परिचर्चा आयोजित की गयी. परिचर्चा में मौजूद मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार शैलेंद्र, साक्षर भारत के प्रखंड समन्वयक जगन्नाथ चौबे, सुनील चौबे, मुखिया जमीरा देवी, उपमुखिया प्रभा देवी, सरपंच कुंती देवी, पंचायत समिति बैजयंती देवी, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इसके बाद छात्रा श्वेता कुमारी, सुधा कुमारी व अनु कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस दौरान बीडीओ महिलाओं को संकल्प दिलाया और कहा कि बिहार में जिस तरह शराबबंदी अभियान चलाया गया, उसी तरह प्रभात खबर द्वारा ‘बेटी बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है.
बीडीओ ने कहा कि आज के परिवेश में लड़कियां आत्मनिर्भर हो रही हैं. साक्षर भारत के प्रखंड समन्वयक जगन्नाथ चौबे ने कहा कि नारी पुरुषों से कम नहीं हैं. भ्रूण हत्या तभी दूर होगी, जब महिलाएं जागरूक होंगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं आगे बढ़ी हैं और उन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है. उपमुखिया प्रभा देवी ने कहा कि जिस घर में लड़कियों की पूजा होती है, उसी घर में देवता का वास होता है.
परिचर्चा के दौरान गांव के रवींद्र दूबे ने कहा कि लड़कियां घरों की लक्ष्मी होती हैं. उन्हें हमेशा सम्मान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लड़की मां, बहन, स्त्री व बेटी होती है. हमें उन्हें सम्मान की नजर से देखना चाहिए. इधर, समाजसेवी विकास शर्मा ने कहा कि बेटियां समाज की धरोहर हैं. उनसे बड़ा कोई धन नहीं है. शिक्षक अमेरिका महतो, रामप्रवेश राम व सुनील कुमार ने बेटी बचाओ पर परिचर्चा की और कहा कि प्रभात खबर का अभियान सराहनीय है. इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें