को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक की रांची में इलाज के दौरान मौत

औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक इंदिवर पाठक की मौत इलाज के दौरान रांची के मेडिको हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह हो गयी. उनकी मौत की सूचना मिलते ही कोऑपरेटिव बैंक के कर्मियों, पैक्स अध्यक्षों, मिलरों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वे औरंगाबाद जिले में पिछले चार वर्षों से पदस्थापित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 7:54 AM
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक इंदिवर पाठक की मौत इलाज के दौरान रांची के मेडिको हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह हो गयी. उनकी मौत की सूचना मिलते ही कोऑपरेटिव बैंक के कर्मियों, पैक्स अध्यक्षों, मिलरों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वे औरंगाबाद जिले में पिछले चार वर्षों से पदस्थापित थे. कुछ ही दिनों से बीमार चल रहे थे.
पांच दिन पूर्व उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिये रांची स्थित मेडिको हॉस्पिटल ले गये. चिकित्सकों ने जांच के क्रम में पाया कि प्रबंध निदेशक इंदिवर पाठक की किडनी खराब है. इलाज के क्रम में ही गुरुवार की सुबह प्रबंध निदेशक ने अंतिम सांस ली. वे 46वीं बैच के अधिकारी थे और वर्ष 2007 में औरंगाबाद में ही सहायक निबंधक, सहयोग समिति के पद से नौकरी शुरू किये थे. पांच साल बाद उनका सीतामढ़ी जिले में स्थानांतरण हो गया था. 2012 में विभाग ने उन्हें दोबारा औरंगाबाद जिले में जिला सहकारिता पदाधिकारी के पद पर भेजा. इसके अलावे सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक के पद भी कार्यरत थे. वे अपने पीछे दो मासूम पुत्रियों को छोड़ गये है.
इधर, प्रबंध निदेशक की मौत पर समाहरणालय में डीएम कंवल तनुज की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. वहीं कोऑपरेटिव बैंक में डीसीइओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह, अविराम विश्वकर्मा, विद्यार्थी जी,रामानुज सिंह, उपेंद्र कुमार,रणविजय कुमार, ऋशु कुमार,चंद्रावती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्रबंध निदेशक के मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है.
को-आपरेटिव बैंक में शोकसभा
दाउदनगर (अनुमंडल) : को-आपरेटिव के प्रबन्ध निदेशक इन्दीवर पाठक के निधन पर भखरुआं स्थित सहकारिता बैंक में शोक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करमा पैक्स अध्यक्ष जगरनाथ सिंह ने की. इसमें सुजीत कुमार यादव उर्फ चुन्नु सिंह, अरुण मौआर, अजय कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश कुमार, नवलेश यादव, सुबोध शर्मा, प्रेमचंद सिंह, सोहराई सिंह, हजारी पासवान, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, गौरम कुमार, परमा प्रसाद सिंह रहे.

Next Article

Exit mobile version