शहादत दिवस पर याद किये गये जगतपति
मांग. शहीद जगतपति के नाम पर हो औरंगाबाद सदर अस्पताल का नामकरण वक्ताओं ने कहा- शहीद पार्क का जीर्णोद्धार कराये प्रशासन जयप्रकाश नारायण की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित सीएम नीतीश पर लगाया जेपी की स्मृतियों को मिटाने का आरोप औरंगाबाद नगर : मगधांचल समग्र विकास समिति के तत्वावधान में शहीद जगतपति पार्क में 1942 में […]
मांग. शहीद जगतपति के नाम पर हो औरंगाबाद सदर अस्पताल का नामकरण
वक्ताओं ने कहा- शहीद पार्क का जीर्णोद्धार कराये प्रशासन
जयप्रकाश नारायण की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित
सीएम नीतीश पर लगाया जेपी की स्मृतियों को मिटाने का आरोप
औरंगाबाद नगर : मगधांचल समग्र विकास समिति के तत्वावधान में शहीद जगतपति पार्क में 1942 में अगस्त क्रांति के शहीद जगतपति कुमार का शहादत दिवस गुरुवार को मनाया गया. साथ ही लोकनायक जयप्रकाश की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने शहीद जगतपति कुमार के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय रघुवर एवं संचालन उमाशंकर ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 1942 अगस्त क्रांति में जयप्रकाश नारायण प्रभावकारी नेतृत्व किये थे. आज उनके विचारों को उनके ही शिष्य नीतीश कुमार हत्या कर रहे हैं.
पटना में जयप्रकाश अस्पताल बनाया जाना था, जहां गरीबों का नि:शुल्क किडनी, कैंसर का इलाज होना था, लेकिन नीतीश कुमार ने कॉरपोरेट घराने के हाथ अस्पताल की जमीन को बेच दिया. इसी तरह औरंगाबाद में लोकनायक जयप्रकाश इनडोर स्टेडियम पर नाम नहीं लिखा जा रहा है और उनकी स्मृति को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है. संगोष्ठी के माध्यम से वक्ताओं ने शहीद पार्क को जीर्णोद्धार करने, सदर अस्पताल का नाम शहीद जगतपति कुमार के नाम करने की बात कही गयी.
इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री रामदेव सिंह यादव, स्वराज अभियान भारत के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य निर्मलेंदू वर्मा, लोक चेतना मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, जिला विधि संघ अध्यक्ष रासिक बिहारी सिंह, प्रो बच्चू प्रसाद सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, दिनेश पटेल, रामजन्म सहित अन्य लोग मौजूद थे.