लगातार बारिश से सभी नदियां उफान पर

औरंगाबाद नगर : बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जन जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. गुरुवार की सुबह से शाम तक लगातार बारिश होती रही जिससे लोग घर में ही दुबके रहे. शहर की सड़कें सुनी पड़ी रहीं. तो गांवों में लोग अपने घरों में दुबके रहे. नदियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 8:25 AM

औरंगाबाद नगर : बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जन जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. गुरुवार की सुबह से शाम तक लगातार बारिश होती रही जिससे लोग घर में ही दुबके रहे.

शहर की सड़कें सुनी पड़ी रहीं. तो गांवों में लोग अपने घरों में दुबके रहे. नदियों की स्थिति यह है कि सभी नदियां उफान पर हैं. टेकारी, बतरे, बटाने, पुनपुन, रामरेखा में जलस्तर बढ़ते जा रहा है, जिससे गांवो में पानी घुसने की संभावना उत्पन्न हो गयी है. यह भी जानकारी मिली है कि सोन नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है.

इससे सोनतटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ का भय सता रहा है. हालांकि, सोन का जलस्तर अभी खतरे के निशान काे पार नहीं किया है. लेकिन, जिस तरह लगातार बारिश हो रहा है और पानी बढ़ रहा है उससे यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि सोन नदी में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति हो सकती है. वैसे अदरी और टेकारी नदी का पानी कई गांवों में घुस चुका है. हजारो एकड़ में लगी धान का फसल पानी में डूब गयी है, जिससे किसान चिंतित हैं.

Next Article

Exit mobile version