profilePicture

बाढ़ग्रस्त इलाकों के दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त

दाउदनगर : सोननद में आयी बाढ़ के कारण दर्जनों लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. शहर के वार्ड संख्या-02 स्थित बालूगंज में करीब 40 लोगों के घरों में पानी घुस गया था. पानी घुसने के बाद इनके घरों को खाली करा दिया गया था. मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 5:47 AM

दाउदनगर : सोननद में आयी बाढ़ के कारण दर्जनों लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. शहर के वार्ड संख्या-02 स्थित बालूगंज में करीब 40 लोगों के घरों में पानी घुस गया था. पानी घुसने के बाद इनके घरों को खाली करा दिया गया था. मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी ने बताया कि मिट्टी व फूस के मकानों को काफी क्षति पहुंची है. ऐसे लोगों में देवरनिया देवी, रामदुलार चौधरी, भरोस चौधरी, बिंदेश्वरी चौधरी, प्रकाश चौधरी, सुशीला कुंवर, प्रदीप चौधरी, कैलाश चौधरी, दरोगा चौधरी, रामगोविंद चौधरी,

जिम्मेदार चौधर, द्वारिक चौधरी एवं फगुनी चौधरी शामिल हैं. इनका अनाज भी बाढ़ के पानी में गल गया. बर्तन भी बह गया. दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय ने महमदपुर गांव के प्रभावित किसानों के खेतों में जाकर स्थिति को देखा. उन्होंने सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग सरकार से करते हुये बताया कि महमदपुर गांव के 44 किसानों के खेतों में लगी सब्जी या धान की फसल नष्ट हो गयी है.

प्रभावित किसानों में मुन्नी चौधरी, भगवान चौधरी, जगदीश सिंह, दुधनाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह, रूपचंद सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं. राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सह जिला पार्षद सरोज देवी ने राजद जिला अध्यक्ष कौलेश्वर यादव के साथ ओबरा प्रखंड के नवनेर एवं अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. जदयू अतिपिछडा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पप्पू गुप्ता ने बाढ में बचाव राहत कार्य करने के लिए अनुमंडल प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

बालूगंज में क्षतिग्रस्त हुआ मकान.
औरंगाबाद >> साजिश है तिरंगा यात्रा: सुबोध
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश राज्य कार्यकारणी सदस्य सुबोध कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि तिरंगा यात्रा भाजपा और आरएसएस की एक साजिश है. उन्होंने कहा है कि देश के लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. जैसे जैसे देश के राज्यों में चुनाव का समय नजदीक आता है, वैसे भाजपा और आरएसएस अपनी रणनीति बनाना शुरू कर देती है. जहां तक तिरंगा का सवाल है तो हर भारतीय के दिल में तिरंगा लहराता है, इसे भाजपा और आरएसएस को बताने की जरूरत नहीं है. देश की समस्याओं को नजरअंदाज करने के लिये भाजपा की सरकार निरंतर एक नई साजिश रच रही है. तिरंगा यात्रा एक ढकोसला है.
रफीगंज >> तीन गिरफ्तार
रफीगंज पुलिस ने विभिन्न मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चरकावा टोला ढाढर गांव से धीरेंद्र यादव एवं महेश यादव, महाराजगंज मुहल्ले से मो दस्तवीर को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version