जन्माष्टमी उत्सव में निकलेंगी 13 झांकियां
औरंगाबाद सदर : रविवार को संस्कार भारती के सदस्यों ने राघव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी पर एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजय अग्रहरी ने की. बैठक के दौरान संस्था द्वारा आयोजित जन्माष्टमी उत्सव के विभागों का बंटवारा किया गया. सदस्यों के बीच 30 विभाग बनाये गये. बैठक […]
औरंगाबाद सदर : रविवार को संस्कार भारती के सदस्यों ने राघव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी पर एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजय अग्रहरी ने की. बैठक के दौरान संस्था द्वारा आयोजित जन्माष्टमी उत्सव के विभागों का बंटवारा किया गया. सदस्यों के बीच 30 विभाग बनाये गये. बैठक में मुख्य रूप से जन्माष्टमी उत्सव में भाग लेने वाले कृष्ण प्रतिभागियों की संख्या पर चर्चा की गयी.
कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में 13 झांकियां भी शामिल होंगी. श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता इस बार अनूठा होगी. कार्यक्रम कई खंडों में बांटा गया है एवं शाम में कार्यक्रम स्थल पर महाआरती करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा. सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भी उपलब्ध कराये जायेंगे. सह सचिव प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, मेघनाथ, सचिन सिन्हा, विश्वनाथ, कुंदन, मनीष कुमार, प्रीतम मोदनवाल सदस्य उपस्थित थे.