शिक्षकों काे जल्द मिलेगा वेतन
औरंगाबाद : जिले के शिक्षकों का चार माह का बकाया वेतन जल्द िमलने की उम्मीद है़ जिला शिक्षा अधिकारी ने इसका आश्वासन शिक्षक संघ को दिया है़ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम से मिला. इस दौरान विभिन्न मांगो पर वार्ता हुई. […]
औरंगाबाद : जिले के शिक्षकों का चार माह का बकाया वेतन जल्द िमलने की उम्मीद है़ जिला शिक्षा अधिकारी ने इसका आश्वासन शिक्षक संघ को दिया है़
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम से मिला. इस दौरान विभिन्न मांगो पर वार्ता हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित पैसा खाते में आ चुका है. चार माह का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा. साथ ही जीओबी से संबंधित जो मांग हैं उसे 23 अगस्त को राज्य स्तरीय बैठक में रखा जायेगा
और मार्गदर्शन लेकर उस पर कार्य किया जायेगा. तीन वर्षो से लंबित एरियर भुगतान के लिये सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी 20 दिन के अंदर कैंप लगाकर भुगतान कर देंगे. इसमें जो लापरवाही बरतेंगे उसपर कार्रवाई की जायेगी. आठ वर्षो की सेवा बेसिक ग्र्रेड पर डीइओ ने कहा कि नियोजन इकाई को आदेश निर्गत कर जल्द से जल्द इस बिंदू पर भी अमल किया जायेगा. इसके अलावे जो भी समस्या है, उसे हर संभव अविलंब दूर कर दिया जायेगा. शिष्टमंडल में अनिल कुमार सिंह, नीरज कुमार, रंजीत कुमार मिश्र, राकेश सौम्य, कुंदन कुमार, राकेश कुमार, शंभू कुमार बारी, कपिल कुमार, रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे.