पीपरा के ग्रामीणों ने रोका पीसीसी सड़क का काम

ग्रामीणों ने लगाया निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़े का आरोप किस योजना से हो रहा निर्माण, इसकी नहीं दी जा रही जानकारी देवकुंड : गोह थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बिना योजना के निर्माण कार्य कराया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 1:02 AM

ग्रामीणों ने लगाया निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़े का आरोप

किस योजना से हो रहा निर्माण, इसकी नहीं दी जा रही जानकारी

देवकुंड : गोह थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बिना योजना के निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो अधिकारी भी इस योजना के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं. चंदीप यादव, करण आर्य, रंजन कुमार, उपेंद्र यादव, मिथलेश यादव, रमेश कुमार,शिव यादव, जितेंद्र यादव, सज्जन राम, लाल बिहारी यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 2013 एवं 2014 में 4 लाख 81 हजार की निकासी बगैर योजना को पूरा कराये कर ली गयी थी.

इस योजना से नाली एवं खड़ंजा का निर्माण कार्य करना था, लेकिन सिर्फ नाली ही बनाई जा सकी और योजना की सारी राशि की निकासी कर ली गयी. ऐसी ही धांधली इस बार भी किये जाने की आशंका ग्रामीण जाहिर कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिना खड़ंजा लगाए ठेकेदार पीसीसी करा रहे हैं. सूचना मिलने पर पीओ पंकज कुणाल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया. इसके बावजूद रविवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जिससे ग्रामीणों में पदाधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है.

400 घर वाली इस बस्ती में अधिकांश गरीब, दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं. गांव में पक्की नाली सभी गली में नही बनी है, जिससे वर्षा के दिनों में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि उनके विभाग से यह कार्य नहीं कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version