सील की गयी गैस एजेंसी खुली

430 सिलिंडरों का वितरण कुदरा (कैमूर) : उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर बुधवार को सील की गयी आर्य भारत गैस एजेंसी को गुरुवार को खोल दिया गया तथा 430 सिलिंडरों का वितरण उपभोक्ताओं के बीच किया गया. इस संबंध में कार्यवाहक मैनेजर मिंटू कुमार ने बताया कि एक आदमी को एक ही सिलिंडर दिया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 3:17 AM

430 सिलिंडरों का वितरण

कुदरा (कैमूर) : उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर बुधवार को सील की गयी आर्य भारत गैस एजेंसी को गुरुवार को खोल दिया गया तथा 430 सिलिंडरों का वितरण उपभोक्ताओं के बीच किया गया. इस संबंध में कार्यवाहक मैनेजर मिंटू कुमार ने बताया कि एक आदमी को एक ही सिलिंडर दिया जा रहा है. जो उपभोक्ता चार-पांच कार्ड लेकर आये थे, उन्हें लौटा दिया गया. गत दिसंबर माह का सिलिंडर बांटा जा रहा है. अगले माह से सभी उपभोक्ताओं को आवश्यकता अनुसार गैस सिलिंडर दिया जायेगा.

आठ नामजद व तीन सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी : बुधवार को रसोई गैस को लेकर लगाये गये जाम व पत्थरबाजी के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों पर नामजद और तीन सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

क्या कहते हैं बीडीओ: इस संबंध में बीडीओ मोहम्मद असलम ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के देखते हुए सील एजेंसी को खोल कर गैस सिलिंडरों का वितरण कराया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version