औरंगाबाद नाव हादसा : मरनेवालों की संख्या हुई पांच, तीन और शव बरामद

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना अन्तर्गत कलेन गांव समीप पुनपुन नदी में मंगलवार को एक नाव के पलट जाने से उसपर सवार मरने वालों की संख्या आज बढ़कर पांच हो गयी है. नाव हादसे में 15 लोगों के डूबने की आशंका जतायी गयी थी. अभी भी कई लोग लापता हैं. आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 4:10 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना अन्तर्गत कलेन गांव समीप पुनपुन नदी में मंगलवार को एक नाव के पलट जाने से उसपर सवार मरने वालों की संख्या आज बढ़कर पांच हो गयी है. नाव हादसे में 15 लोगों के डूबने की आशंका जतायी गयी थी. अभी भी कई लोग लापता हैं. आज नदी से तीन लोगों के शव निकाले गये. दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस हादसे के बाद मंगलवार देर शाम एक महिला का शव बरामद किया गया था जिसकी शिनाख्त कलेन गांव निवासी नंदू चौहान की पत्नी महेश्वरी देवी :65: के रूप में की गयी थी.

उन्होंने बताया कि दूसरा शव बुधवार को अरवल जिले के करपी थाना पुलिस ने बरामद किया है जिसकी पहचान खुदवां निवासी रामकृष्ण साव के पुत्र संजय साव :25: के रूप में की गयी है. इस हादसे के करीब 24 घंटे बीत जाने के बावजूद हादसे में लापता लोगों को ढूंढ निकालने में कथित प्रशासनिक विफलता से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे ओबरा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेन्द्र के सरकारी वाहन के शीशे तोड़ डाले. आक्रोेशित ग्रामीणों का आरोप है कि एक तो एनडीआरएफ की टीम मौके पर काफी विलंब से हादसे के अगले दिन पहुंची और उक्त टीम नदी का भ्रमण करने के बावजूद इस हादसे में लापता अन्य लोगों को खोज निकालने में विफल रही है.

Next Article

Exit mobile version