बिहार में तीन हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

औरंगाबाद : देव प्रखंड के देव स्थित राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में ऑपरेशन विश्वास के तहत आयोजित पुलिस पब्लिक सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद हजारों लोगो की मौजूदगी में औरंगाबाद पुलिस के समक्ष तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है .समर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों को एसपी बाबू राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 9:44 PM

औरंगाबाद : देव प्रखंड के देव स्थित राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में ऑपरेशन विश्वास के तहत आयोजित पुलिस पब्लिक सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद हजारों लोगो की मौजूदगी में औरंगाबाद पुलिस के समक्ष तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है .समर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों को एसपी बाबू राम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और मुख्य धारा में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी . आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सब जोनल कमांडर दारा यादव उर्फ ददन जी जो ढिबरा थाना के वन विशुनपुर के रहने वाला है .दारा यादव पर औरंगाबाद के कई थानों के कुल 16 कांडों में अभियुक्त है.

दूसरा नक्सली अनिल चंद्रवंशी है जो गोह थाना के खैरा मोहन गांव का रहने वाला है , अनिल दो नक्सली कांडों में अभियुक्त है .जबकि तीसरा हार्डकोर नक्सली रमेश यादव सलैया थाना के राजा बिगहा गांव का रहने वाला है .बताते चले की आज राजा जगन्नाथ के खेल मैदान में देव एवं ढिबरा थाना के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था . खेल के बाद जैसे ही पुरस्कार वितरण का समय आया की उक्त तीनों नक्सलियों ने औरंगाबाद पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया .

Next Article

Exit mobile version