बैडमिंटन में पहले स्थान पर रहे दानिश

खेल दिवस पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन औरंगाबाद शहर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब के द्वारा शहर के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सदर एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने किया. इस दौरान बैडमिंटन टूर्नामेंट में मो दानिश को प्रथम, जबकि इंसान द्वितीय स्थान पर रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:10 AM
खेल दिवस पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
औरंगाबाद शहर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब के द्वारा शहर के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सदर एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने किया. इस दौरान बैडमिंटन टूर्नामेंट में मो दानिश को प्रथम, जबकि इंसान द्वितीय स्थान पर रहे. एसडीओ ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. संबोधित करते हुये एसडीओ ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा जो खेल का आयोजन किया जाना, काफी सराहनीय कदम है.
खेल से मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता ही है, साथ ही साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है. ऐसे खेल समय-समय पर होने चाहिए. इस मौके पर डॉ बीके सिंह, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, महावीर जैन, अनिल सिंह, सारंगधर सिंह, मुन्ना प्रसाद, संतोष कुमार, डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद, मो महमूद आलम, अमित चंद्रा, अमन शेखर, अविनाश कुमार, डाॅ शोभा रानी, डाॅ रविरंजन, संयज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version