औरंगाबाद : बिहार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने तीस अगस्त को पुलिस अत्याचारएवं मुठभेड़ में मारे गये साथियों की घटना के विरोध में एक दिवसीय मगध प्रमंडल बंद का एलान किया था. बंद के दौरान औरंगाबादके देव थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में बीती रात 60 की संख्या में आये सशस्त्र नक्सलियों ने गांव में लगे एक बीएसएनएलके मोबाइल टावर को जला दिया. इतना ही नहीं सोलर चालित इस टावर के 16 प्लेट को हथियार से मारकर तोड़ दिया है और टावर में लगे बीटीएस सिस्टम को आग के हवाले कर दिया है.
नक्सलियों द्वारा किये गये इस घटना से लोगों में दहशत फैल गया है. वहीं नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए पोस्टर भी चिपकाया है. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. घटना की सूचना पाकर देव थाना पुलिस और सीआरपीएफ 153वीं बटालियन की टीम मौके पर पहुंचीऔर घटना का जायजा लिया. पुलिस कप्तान बाबू राम ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है. घटना की जांच की जा रही है और नक्सलियों के विरुद्ध इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.