profilePicture

जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा साक्षरता दिवस कार्यक्रम

पंचायत के नवसाक्षरों के बीच आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम साक्षरता दिवस पर भव्य रैली निकालने का लिया निर्णय औरंगाबाद नगर : शहर के गेट स्कूल में साक्षर भारत मिशन की एक बैठक आयोजित की गयी,जिसमें 8 अगस्त को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले के सभी लोकशिक्षा केंद्र पर साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 7:40 AM
पंचायत के नवसाक्षरों के बीच आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम
साक्षरता दिवस पर भव्य रैली निकालने का लिया निर्णय
औरंगाबाद नगर : शहर के गेट स्कूल में साक्षर भारत मिशन की एक बैठक आयोजित की गयी,जिसमें 8 अगस्त को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले के सभी लोकशिक्षा केंद्र पर साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंचायत के अंतर्गत नवनिर्वाचित पंच एवं वार्ड सदस्य को सम्मानित किया जायेगा.
साथ ही पंचायत के नवसाक्षरों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियां आयोजित की जायेगी. इस अवसर पर प्रखंड लोक शिक्षा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पंचायत समिति के लिये निर्वाचित सदस्यों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा एवं साक्षरता तथा मावपेशी विकास विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले साक्षरता दिवस के कार्यक्रम में एक भव्य रैली का आयोजन किया जायेगा,जिसमें सभी प्रखंडो से कला जत्था के लोग सम्मिलित होंगे. रैली के उपरांत जिला स्तर पर सभी प्रखंड के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा वर्ष भर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों एवं प्रेरकों को सम्मानित किया जायेगा.
शराब मुक्ति अभियान इस वर्ष के साक्षरता दिवस कार्यक्रम का मुख्य विषय है. इस बैठक में एसआजी विनोद कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक जगन्नाथ चौबे,राज बहादुर सिंह, उमेश प्रसाद, संजय सिंह, यशवंत कुमार, शबाना प्रवीण,नरेश कुमार एवं केआरपी शशिधर सिंह, रमाकांत सिंह, उदय कुमार,सुखदेव सिंह, रमेश सिंह आदि सम्मिलित हुए.

Next Article

Exit mobile version