नाली की समस्या से त्रस्त हैं वार्ड के लोग, गरीब परिवारों को मिला आवास

औरंगाबाद सदर : शहर के शाहपुर मुहल्ला, यमुना नगर एवं श्रीनगर इलाके का दौरा बुधवार को वार्ड स्कैन के दौरान किया गया. वार्ड 26 के इन इलाकों में ज्यादातर छोटी-छोटी गलियां दिखीं, जो पीसीसी हो चुकी हैं और इन इलाकों की छोटी नालियां भी बनी हुई हैं. स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर के वार्ड स्कैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 7:40 AM
औरंगाबाद सदर : शहर के शाहपुर मुहल्ला, यमुना नगर एवं श्रीनगर इलाके का दौरा बुधवार को वार्ड स्कैन के दौरान किया गया. वार्ड 26 के इन इलाकों में ज्यादातर छोटी-छोटी गलियां दिखीं, जो पीसीसी हो चुकी हैं और इन इलाकों की छोटी नालियां भी बनी हुई हैं. स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर के वार्ड स्कैन के दौरान बताया कि वार्ड की समस्या पर नगर पर्षद का ध्यान कम रहता है, जो भी विकास दिख रहा है वो स्थानीय वार्ड पार्षद के प्रयास से संभव हो पाया है.
हालांकि, वार्ड में छोटे काम हो चुके हैं, पर वार्ड की मुख्य परेशानी को अब तक दूर नहीं किया जा रहा. रामलखन सिंह यादव कॉलेज से होकर गुजरी मुख्य सड़क जो एनएच दो कामा बिगहा से मिलती है, वह जर्जर स्थिति में है और होमगार्ड ऑफिस के समीप मुख्य नाली का पानी जमा रहता है, जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. वर्षा के समय में होमगार्ड ऑफिस की गली में घुटने भर पानी जमा रहता है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना प्रभावित होता है. साथ ही, महिलाओं को भी घर से निकलने में कठिनाई होती है. वार्ड के इस एरिया को उपेक्षित रखने के कारण लोग परेशानी में हैं. जबकि, इसकी शिकायत नगर पर्षद के मुख्य पार्षद से की गयी है, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल सका.
जब तक मेन नाला और मुख्य सड़क को नहीं बनाया जायेगा, तब तक वार्ड सुंदर नहीं हो पायेगा. वही, वार्ड की कमला देवी, रामचंद्र ठाकुर, लीलावती देवी, सत्येंद्र चौधरी, राजु लाल रजक एवं सुरेश चौधरी कहते है कि वार्ड में पेयजल की समस्या गरमी में बढ़ जाती है. हालांकि, वार्ड पार्षद इस वार्ड के गरीब लोगों पर विशेष ध्यान देते हैं, तभी तो हम सबों को आवास योजना का लाभ मिल सका है और आज आवास योजना की राशि से भवन का निर्माण करा रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि नगर पर्षद को सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version