13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ घंटे तक मुहल्लों के लोगों ने जाम रखी सड़क

गुस्सा. सड़क पर जलजमाव के विरोध में वार्ड 16 व 19 के लोगों ने किया हंगामा, चार िदनों से सड़क पर बह रहा पानी किसानों ने रोक रखा था नाले का निकास खेत में जलजमाव से परेशान हैं किसान बातचीत के बाद निकाला गया बीच का रास्ता दाउदनगर : अब्दुल बारी पथ (सुभाष पथ) में […]

गुस्सा. सड़क पर जलजमाव के विरोध में वार्ड 16 व 19 के लोगों ने किया हंगामा, चार िदनों से सड़क पर बह रहा पानी
किसानों ने रोक रखा था नाले का निकास
खेत में जलजमाव से परेशान हैं किसान
बातचीत के बाद निकाला गया बीच का रास्ता
दाउदनगर : अब्दुल बारी पथ (सुभाष पथ) में बीच सड़क पर नाली का पानी बहने को लेकर वार्ड 16 व 19 के लोग बुधवार को सड़क पर उतर आये. नाली का पानी खेत में जाने के कारण किसानों ने इसे बंद कर रखा था, जिसके कारण पानी सड़क पर ही फैलते जा रहा था.
चार दिनों तक नाली का पानी सड़क पर बहता रहा, लेकिन किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इसके समाधान की पहल नहीं की. लाचार होकर वार्ड 16 व 19 के लोगों ने बुधवार को लखन मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम के दौरान लोग नगर पंचायत, जिला प्रशासन, सरकार व जनप्रतिनिधियों को कोसते रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी, चंदन कुमार, अनुप कुमार, संजीत कुमार, रौशन गुप्ता, मुरारी कुमार, अशोक कुमार, भरत साव समेत अन्य लोगों का कहना था कि चार दिनों से सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. इससे करीब दो हजार की संख्या में लोग प्रभावित हैं.
स्कूली बच्चों को ठेहुना भर पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है. लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द नाली निकासी का रास्ता बनाया जाये. दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर साकेत सौरभ के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. इसके बाद आक्रोशित नागरिक नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गये.
छह माह के अंदर नाली बनाने का आिधकािरयों नेे दिया आश्वासन : लोगों द्वारा सड़क जाम की सूचना पाते ही नगर पंचायत हरकत में आ गयी. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उपमुख्य पार्षद कौशलेन्द्र कुमार सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह ने किसान रामकिशोर सिंह, साधुशरण सिंह, बलवीर कुमार समेत अन्य किसानों से वार्ता की. वार्ता के क्रम में पाया गया कि फसल की बर्बादी नाले की पानी से हो रही है. यह नाला सैकड़ों वर्ष पुराना है और पानी की निकासी उसी नाला से होकर किसानों के खेत में गिर रहा था. विगत वर्षों में परती खेत में मकान बन जाने के कारण नाले के पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है. नहर के नीचे होकर साइफन द्वारा नहर के पार तिवारी मुहल्ला में एनएच-98 के पुलिया को भरकर अवरुद्ध कर दिये जाने के कारण पानी की निकासी बंद है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सामंजस्य के तहत निर्णय लिया गया है कि छह महीने में वार्ड संख्या-16 एवं 19 के किसान के खेत में जा रहे पानी की निकासी नाला बनाकर नगर पंचायत करेगी. किसानों द्वारा बंद किये गये नाला की पानी को खोल कर समस्या का समाधान करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें