शराब के साथ पकड़े गये कई तस्कर

औरंगाबाद : शराब तस्करों व धंधेबाजों के विरुद्ध चलायी जा रही कार्रवाई के बावजूद उनके हौसले अभी भी बुलंद हैं. यही कारण है कि लगातार शराब की सप्लाई जिले व जिले के बाहर की जा रही है. सोमवार को पुलिस को भारी सफलता मिली है. मदनपुर पुलिस ने देवजरा मोड़ के पास से भारी मात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:05 AM
औरंगाबाद : शराब तस्करों व धंधेबाजों के विरुद्ध चलायी जा रही कार्रवाई के बावजूद उनके हौसले अभी भी बुलंद हैं. यही कारण है कि लगातार शराब की सप्लाई जिले व जिले के बाहर की जा रही है. सोमवार को पुलिस को भारी सफलता मिली है. मदनपुर पुलिस ने देवजरा मोड़ के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसपी बाबूराम ने बताया कि रामगढ़ जिले के बरकाकाना मोहल्ला तेलियातु निवासी अमित कुमार और उसके सहयोगी आजन टोले बाबू बिगहा गांव के सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
इन दोनों के पास से 20 देशी व 204 विदेशी शराब के बोतल बरामद किये गये है. शराब कारोबारी व गाड़ी मालिक रंजीत सिंह उर्फ बिठल साहू कर्मा गांव का रहने वाला है,जिसे पुलिस तलाश कर रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, एसआइ सुबोध कुमार उपस्थित थे.
नवीननगर प्रतिनिधि के अनुसार- नवीनगर माली थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव के समीप मारूति 800 गाड़ी से 200 एमएल का 960 देशी पाउच एवं 79 बोतल विदेशी शराब पकड़ा गया है.
वाहन से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज के समीप से देशी शराब के 501 पाउच के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार किये गये है. नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि जम्होर के पेठारी गांव निवासी मनोज सिंह और कुटुंबा के नेउरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version