भखरूआं मोड़ पर रहा जाम का नजारा
अनुमंडल मुख्यालय के भखरूआं मोड़ पर बुधवार की दोपहर भयंकर जाम का नजारा दिखा. वैसे तो भखरूआं मोड़ पर जाम लगना एक आम बात सी हो गई है, लेकिन आम तौर पर दोपहर के समय भयंकर जाम का नजारा दिखता है. बुधवार को भी इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिली. विभिन्न विद्यालयों से छुट्टी […]
अनुमंडल मुख्यालय के भखरूआं मोड़ पर बुधवार की दोपहर भयंकर जाम का नजारा दिखा. वैसे तो भखरूआं मोड़ पर जाम लगना एक आम बात सी हो गई है, लेकिन आम तौर पर दोपहर के समय भयंकर जाम का नजारा दिखता है. बुधवार को भी इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिली.
विभिन्न विद्यालयों से छुट्टी के बाद जब स्कूल वाहन भखरूआं मोड़ पर पहुंचे, तो वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पडा. इसके अलावे अन्य वाहन एवं दो पहिया वाहन चालक भी जाम में फंसे रहे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी देर तक जाम लगा रहा. जाम की स्थिति भखरूआं से बाजार रोड, एनएच-98 स्थित पटना रोड, औरंगाबाद रोड एवं गया रोड में भी देखी गयी. दाउदनगर थाना के अवर निरीक्षक बी एस मोची के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंच कर जाम को हटवाया.