‘मेक इन इंडिया के नाम पर मची लूट’
भाकपा माले ने निकाली परिवर्तन यात्रा दाउदनगर(अनुमंडल) : भाकपा माले के तत्वावधान में निकाले गये तीन दिवसीय सामाजिक परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दाउदनगर से की गयी. माले जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने भखरूआ स्थित पार्टी कार्यालय से इस यात्रा को रवाना किया. राजकुमार भगत एवं ओबरा के पूर्व उप प्रमुख मुनारिक राम के नेतृत्व […]
भाकपा माले ने निकाली परिवर्तन यात्रा
दाउदनगर(अनुमंडल) : भाकपा माले के तत्वावधान में निकाले गये तीन दिवसीय सामाजिक परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दाउदनगर से की गयी. माले जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने भखरूआ स्थित पार्टी कार्यालय से इस यात्रा को रवाना किया. राजकुमार भगत एवं ओबरा के पूर्व उप प्रमुख मुनारिक राम के नेतृत्व में यह यात्रा रवाना हुई. रवाना होने के समय माले नेता वामदेव सिंह, कामता यादव , पिंटू सिंह, जन संस्कृति मंच के जिलाध्यक्ष ललन यादव ,रामपुकार धमन, महेंद्र राम आदि भी मौजूद रहे. दाउदनगर से निकलने के बाद अंछा गांव में एक सभा भी आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष को आगे बढ़ाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि देश में मेक इन इंडिया के नाम पर साम्राज्यवादियों एवं विदेशी कंपनियों को लूट की खुली छूट दे दी गयी है. कॉरपोरेट परस्ती, बढ़ती महंगाई ,बढ़ते सामाजिक उत्पीड़न , सांप्रदायिक हमले व धार्मिक उन्माद के जरिये देश में नयी किस्म की गुलामी थोपने की कोशिशें जारी हैं. इसके खिलाफ देश की जनता और लोकतांत्रिक समाज उठ खड़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विरोध के नाम पर बिहार की सत्ता में आयी नीतीश-लालू की सरकार के शासन में भी सामंती सांप्रदायिक ताकतों के मनोबल में कोई कमी नहीं आयी है. प्रतिरोध की आवाज और संघर्ष को लाठियों से दबाया जा रहा है. लगता है कि बिहार की सरकार भाजपा के ही नक्शे कदम पर बढ़ रही है.