गाड़ी से लटके हुए दारोगा को लिये आधे किमी तक भागता रहा आरोपित
औरंगाबाद : शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे शहर में नगर विधायक आनंद शंकर सिंह के घर के सामने पुलिस की एक युवक से झड़प हो गयी. उसका नाम पिंटू कुमार बताया गया है. वह विधायक के गांव रायपुरा का है. नगर थाने के एक दारोगा को कथित तौर पर एक स्कॉर्पियो के बाहर […]
औरंगाबाद : शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे शहर में नगर विधायक आनंद शंकर सिंह के घर के सामने पुलिस की एक युवक से झड़प हो गयी. उसका नाम पिंटू कुमार बताया गया है. वह विधायक के गांव रायपुरा का है. नगर थाने के एक दारोगा को कथित तौर पर एक स्कॉर्पियो के बाहर से लटकी हुई अवस्था में लिये हुए करीब आधे किलोमीटर तक गाड़ी भगाने के बाद वह पकड़ा गया. बाद में पुलिस ने उसे अल्कोहल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पता चला है कि घटना के वक्त दारोगा शेखर सौरभ ओवरब्रिज पर ड्यूटी में थे. तभी सामने से आती एक स्कॉर्पियो के चालक पर उन्हें संदेह हुआ. तब गाड़ी पिंटू ही चला रहा था. संदेह के आधार पर दारोगा ने गाड़ी को रोकना चाहा, पर पिंटू ने भागने की कोशिश की. ऐसा देख दारोगा गाड़ी की खिड़की से लटक गया. पर, गाड़ी से बाहर लटकते हुए दारोगा को साथ लिये हुए पिंटू गाड़ी समेत कथरुआ के समीप विधायक के घर के सामने पहुंच गया.
वहां गाड़ी रुकते ही दारोगा के साथ और पुलिसवाले भी आ गये और पिंटू पकड़ा गया. बाद में पुलिस ने उसे अल्कोहल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. इस बीच विधायक ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि पुलिस ने जान बूझ कर बीच सड़क पर ऐसा सीन पैदा किया, जिससे लगा मानो बेदह नाटकीय ढंग से कोई किसी बड़े अपराध को अंजाम दे रहा हो. उधर, पिंटू ने दारोगा के कथन को गलत बताते हुए कहा कि वह स्वयं सड़क पर दबंगई दिखा रहे थे. सूचना के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर नगर थाना से अस्पताल तक लोगों की जबरदस्त भागदौड़ जारी थी. हालांकि, देर रात में एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि पिंटू की अल्कोहल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. यह भी कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होगी.