श्रीकृष्णनगर मुहल्ले के तीन घरों में चोरी का प्रयास
लोगों के शोर करने पर भाग िनकले चोर मुहल्ले के लोगों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग औरंगाबाद नगर : शहर के श्रीकृष्णनगर अहरी मुहल्ले के ब्रह्मर्षि चौक के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और लोगों […]
लोगों के शोर करने पर भाग िनकले चोर
मुहल्ले के लोगों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
औरंगाबाद नगर : शहर के श्रीकृष्णनगर अहरी मुहल्ले के ब्रह्मर्षि चौक के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और लोगों का शोरगुल सुनने के बाद भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने नारायण शर्मा, अनिल शर्मा, रोहित पांडेय के घर में ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. इसी बीच आसपास के लोगों के
शोर-गुल करने पर चोर भाग निकले. इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गयी है. इधर, एक ही रात तीन घरों में चोरी के प्रयास से मुहल्लेवासियों में दहशत का माहौल कायम हो गयी है. इस मुहल्ले के लोगों ने अब रात में जाग कर पहरेदारी करने का निर्णय लिया है, वहीं प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस घटना में शामिल चोरों के बारे में पता लगाने में जुटी है़