बकरीद पर मुस्लिम भाइयों ने अदा की नमाज

औरंगाबाद नगर : मंगलवार को पूरे जिले में कुरबानी का त्योहार बकरीद मनाया गया. शहर से लेकर गांवों तक बकरीद पर्व को लेकर काफी चहल-पहल देखी गयी. परंपरागत ढंग से लोगों ने नये कपड़े पहनकर ईदगाह व मसजिदों में नमाज अदा की. जिला प्रशासन भी पर्व को लेकर काफी सतर्क दिखा. एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 8:02 AM
औरंगाबाद नगर : मंगलवार को पूरे जिले में कुरबानी का त्योहार बकरीद मनाया गया. शहर से लेकर गांवों तक बकरीद पर्व को लेकर काफी चहल-पहल देखी गयी. परंपरागत ढंग से लोगों ने नये कपड़े पहनकर ईदगाह व मसजिदों में नमाज अदा की. जिला प्रशासन भी पर्व को लेकर काफी सतर्क दिखा.
एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, दारोगा अंजय चौधरी, आनंद कुमार सिंह दर्जनों पुलिस बलों के साथ जामा मस्जिद के पास सुरक्षा में लगे रहे. नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. क्या बच्चे, क्या बूढ़े सभी लोगों में बकरीद पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. बकरीद पर्व को लेकर युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने लोगाें को बधाई देते हुए शहर में लोगों से आपसी सद्भाव कायम करने के लिये सद्भावना रैली निकाली. इधर, बकरीद पर्व को लेकर केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर सिंह, डीएम कंवल तनुज, एसपी बाबू राम ने लोगों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version